झांसी/डबरा (संवाद सूत्र)। उमरे के झांसी मण्डल अंतर्गत डबरा सेक्शन में ट्रेन से कटकर दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गयी। गत रात्रि 9.30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस से घटित यह घटना वन खंडेश्वर मंदिर क्षेत्र में किमी क्रमांक 1184 के पास हुई। इस घटना में मृतकों की शिनाख्त वीरेंद्र जाटव (17 वर्ष) पुत्र जगदीश जाटव एवं पुष्पेंद्र (18 वर्ष) पुत्र प्रकाश पाल निवासी जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 8 डबरा मप्र के रूप में की गयी। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों ने आत्महत्या की या दुर्घटना के शिकार हुए हैंं। पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वार्ड वासियों का कहना यह भी है कि दोनों ही युवक आपस में गहरे मित्र थे और दोनों ही गंभीर नशे के आदी थे।