• जमीन पर कब्जा करने गयी जेडीए टीम के हाथ-पैर फूले
    झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा में बेतवा बिहार कालोनी में उस समय सनसनी मच गयी जब कालोनी में स्थित विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंची जेडीए व पुलिस टीम के सामने महिला ने विषाक्त का सेवन कर लिया। महिला की हालत बिगडऩे उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है।
    दरअसल, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बूढ़ा में बेतवा बिहार कालोनी में जमीन के एक टुकड़े पर जेडीए का कब्जा नहीं हो पाया है। इस जमीन के टुकड़े को पुष्पा पत्नी जगन्नाथ निवासी बूढ़ा अपना मालिकान हक बताती है। जेडीए द्वारा इस टुकड़े को लेने का प्रयास कई बार किया गया, किन्तु महिला ने इस पर जेडीए के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कर दिया। महिला का कहना है कि जमीन पर न्यायालय द्वारा यथास्थिति का आदेश हैै। इसके बाद भी जेडीए जबरन जमीन खाली करा रही है। इसी क्रम में आज जमीन को मुक्त कराने के लिए जेडीए की टीम मौके पर पहुंच गयी। महिला ने बताया कि जमीन पर न्यायालय द्वारा यथास्थिति का आदेश हैै, किन्तु जेडीए टीमद्वारा जब इसे अनसुना कर कब्जा की कार्यवाही शुरूकी गयी तो महिला विफर पड़ी। उसने जमीन पर अपना मालिका हक बताते हुए कब्जा हटाने का जेडीए टीम से विरोध किया। इससे दुखी होकर महिला ने जेडीए टीम के सामने ही जहर का सेवन कर लिया। यह देख कर जेडीए टीम के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। फिलहाल कब्जे की कार्यवाही को रोक दिया गया है। देखना है कि आगे क्या होता है।