झांसी। झांसी-इलाहाबाद रेल लाइन पर मथुरा पुरा में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतक पत्नी से हुए विवाद के चलते दर्ज कराए गए मुकदमे में दो दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर लौटा था।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खिरक पट्टी निवासी 40 वर्षीय डमरु पुत्र परशुराम का 8 दिन पूर्व अपनी पत्नी से विवाद हुआ। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए डमरु को जेल भेज दिया था। जमानत होने पर 2 दिन पूर्व डमरु जेल से रिहा होकर घर आया था परंतु पत्नी से विवाद होने तथा जेल जाने से वह काफी दुखी था। इसी क्रम में गत दिवस जब वह घर से निकला, किन्तु घर वापस नहीं लौटा आज लोगों ने मथुरा पुरा में झांसी-इलाहाबाद रेल लाइन पर युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। उधर, जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए और शव की शिनाख्त डमरु के रूप में की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।