• आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व डिटैक्टिव विंग की कार्यवाही से हड़कम्प
    झांसी। आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में अवैध रूप से ई-टिकट बना कर धन अर्जित करने वाले दलालों के विरुद्ध मुख्यालय एवं झांसी मण्डल द्वारा जारी संदिग्ध की जांच पड़ताल में हेतु चलाये गए अभियान में आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व डिटैक्टिव विंग द्वारा जिला झांसी के मोंठ कस्बे में दो प्रतिष्ठानों पर मारे गए छापों में ई-टिकिट के काले कारोबार का पर्दाफाश हो गया। टीमों ने रंगे हाथों अनधिकृत रूप से ई-टिकिट बनाते दो युवकों को दबोच कर कारोबार में प्रयुक्त उपकरण व भारी संख्या में ई-टिकिट बरामद कर लिए।
    आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ आरक्षी जय प्रकाश गौड, राहुल सिंह एवं डिटैक्टिव विंग झांसी के प्रधान आरक्षी अवधेश कुमार, रामेश्वर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से केतन क प्यूटर बस स्टैण्ड के पास मोंठ पर जाकर चेकिंग की गयी। इस दौरान प्रतिष्ठान में एक व्यक्ति को अपने कम्प्यूटर पर पर्सनल यूजर आईडी द्वारा अनधिकृत रूप से रेलवे की ई-टिकटों को बनाते मिला। इस पर उसे दबोच कर ई-टिकिट के अवैध कारोबार में इस्तेमाल होने वाले कम्प्यूटर, प्रिन्टर व मोबाइल फोन को जप्त किया गया। इसके साथ ही भविष्य की रेल यात्रा के 3 ई-टिकट (कीमत 2201 रुपए) तथा अतीत की यात्री की 26 ई-टिकिट (कीमत 39502 रुपए) बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपी द्वारा दी गई संदिग्ध आईडी के अलावा 2 अन्य पर्सनल यूजर आईडी बताई गई जिस पर भी उसके द्वारा टिकिट का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अरविद कुमार पुत्र मंगल कुमार निवासी ग्राम बैंदासुखई थाना ऐरच तहसील टहरोली जिला झांसी उ0प्र0 बताया।
    इसी प्रकार निरीक्षक एसएन पाटीदार आरपीएफ डेटेक्टिव विंग झाँसी ने हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षी रवेन्द्र सिंह, आरक्षी अब्दुल आरिफ रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन एवं प्रधान आरक्षी बलबीर सिंह आउट पोस्ट मोंठ के साथ खरे कम्प्यूटर बस स्टैण्ड मोंठ पर चेकिंग की। इस कार्यवाही में एक युवक को लैप्टाप पर पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे की ई-टिकटों की अवैध बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में उसके पास से अवैध कारोबार में इस्तेमाल होने वाले लैप्टाप, प्रिन्टर व मोबाइल फोन को जप्त किया गया। इसके अलावा भविष्य की यात्रा की 4 ई-टिकट (कीमत 6346 रुपए) तथा अतीत की यात्री की 14 ई-टिकिट (कीमत 15456 रुपए) बरामद की गई एवं अभियुक्त द्वारा दी गई संदिग्ध आई0डी0 के अलावा 3 अन्य पर्सनल यूजर आई0डी0 बताई गईं जिस पर भी उसके द्वारा टिकिट का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम विवेक कुशवाहा पुत्र हरिओम कुशवाहा निवासी ग्राम नेहरू नगर पोस्ट/थाना मोठ जिला झांसी उ0प्र0 बताया गया। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा ड़े पैमाने पर लाभ कमाने के उद्देश्य से व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से अनधिकृत रूप से ई-टिकिट बना कर तय मूल्य से अधिक लेकर गोरखधंधा किया जा रहा था। दोनों की जांच की जा रही है जिससे अतीत की यात्रा की कीमत का वास्तविक आकलन जांच में किया जाएगा। दोनों के खिलाफ रेसुब स्टेशन पोस्ट पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।