- आरपीएफ व डिटेक्टिव विंग के छापे से खलबली
झांसी। अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट दलालों के विरुद्ध आरपीएफ झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान जनपद के थाना मऊरानीपुर के रानीपुर में छापे मार कर अवैध रूप से रेलवे ई-टिकिट की दलाली कर रहे 3 व्यक्तियों को दबोच कर कार्यवाही की गयी। अभियान में आरपीएफ झांसी से उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, नितिन कुमार, आरक्षी अरुण सिंह राठौर व डिटेक्टिव विंग झांसी के प्रधान आरक्षी अवधेश, आरक्षी दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यवाही में टीम द्वारा आरोपी रानीपुर में पावर हाउस के निकट राहुल कम्प्यूटर्स नामक दुकान टीम ने जब छापा मारा तो राहुल कुशवाहा पुत्र खुबचंद कुशवाहा निवासी देवरी सिंहपुरा रानीपुर थाना कोतवाली मऊरानीपुर जिला झांसी लैपटाप पर व्यक्तिगत यूजर आईडी से ई-टिकिट बनाते मिलने पर पकड़ लिया। उसने राहुल 87368 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाना स्वीकार किया। जिनसे आरोपी द्वारा तत्काल व सामान्य टिकट बनाये जाते हैं। आरोपी द्वारा उपरोक्त आईडी से 6 रेलवे ई-टिकट पूर्व यात्रा संबंधी बरामद हुए, जिनकी कीमत 6014 रुपये था। आरोपी की उक्त पर्सनल यूजर आईडी से पूर्व में बनाये गये रेलवे ई-टिकिटों का विवरण आईआरसीटीसी से प्राप्त करने पर 48 पूर्व यात्रा टिकिट पाये गये। इस पर मौके से टिकट बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण एक लैपटाप जब्त किया गया।
इसी प्रकार रानीपुर में पावर हाउस के पास स्थित ओम कम्प्यूटर, प्रिन्टर्स नामक दुकान पर टीम द्वारा मारे गए छापे मेें पर्सनल यूजर आईडी से ई-टिकिट बनाते मुकेश गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी मुहल्ला लाडग़ंज, रानीपुर, थाना कोतवाली मऊरानीपुर जिला झांसी मिला। उसके पास से 2 प्रिन्टेड रेलवे ई-टिकिट कीमत 3807 रुपए मिले। इस पर उसे बंदी बना कर जब पूछताछ की गयी तो उसने व्यक्तिगत यूजर आईडी सत्रह पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बनाना स्वीकार किया। जिनसे आरोपी द्वारा तत्काल व सामान्य टिकट बनाये जाते हैं। आरोपी द्वारा उपरोक्त सभी आईडी से 1123 रेलवे ई-टिकट पूर्व यात्रा संबंधी पाये गये। इस दौरान मौके से टिकट बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण, एक सीपीयू जब्त किया गया।
टीम ने रानीपुर में पावर हाउस के पास स्थित रामराजा डिजिटल फोटो नामक दुकान पर छापा मारा तो राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र काशीराम वर्मा निवासी मुहल्ला रतोसयापुरा रानीपुर कम्प्यूटर पर ई-टिकिट बनाते मिला। उक्त व्यक्ति के पास से 2 प्रिन्टेड पूर्व यात्रा के रेलवे ई-टिकिट कीमत 1234 रुपए मिले जो कि दुकान पर व्यक्तिगत यूजर आईडी से बनाए गए थे। इस पर उसे बंदी बना लिया। पूंछतांछ पर उसने दो व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाना स्वीकार किया। जिनसे आरोपी द्वारा तत्त्काल व सामान्य टिकट बनाये जाते हैं। आरोपी द्वारा उपरोक्त सभी आईडी से 188 रेलवे ई-टिकट पूर्व यात्रा संबंधी पाये गये तथा टिकट बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण एक एलईडी मानीटर व 1 सीपीयू जब्त किया गया।














