• निर्माणाधीन पुलिस होस्टल, थाना कोतवाली का किया निरीक्षण
    झांसी। आज प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 शासन सुरेश चन्द्रा द्वारा 200 व्यक्तियों हेतु नवनिर्मित बहु मंजिला पुलिस बैरिक का निरीक्षण किया गया इसके उपरान्त थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना परिसर की साफ सफ ाई, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हेल्पडेस्क आदि का भ्रमण कर अभिलेखों का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
    इसके पूर्व प्रमुख सचिव अचानक सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंच गए। उन्हें देख कर विभागीक कर्मियों मेें अफरा-तफरी मच गई। दरअसल जिस समय प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे उस समय वहां अधिशासी अभियंता के अलावा अधिकांश कर्मचारी/अधिकारी आदि मौजूद नहीं थे। कार्यालय की हालत देख कर प्रमुख सचिव हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी सदर केवी अशोक, क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेन्द्र द्विवेदी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।