झांसी। उत्तर प्रदेश की अंडर-१४ टीम के गठन के लिये झांसी जोन की अण्डर-१४ खिलाडिय़ों के ट्रायल्स मैच में आज झांसी-बी ने झांसी-सी को २२ रनों से पराजित किया। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट डीएसए खेल मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये झांसी-बी की टीम ने ३१वें ओवर में सभी विकेट खोकर १३७ रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें अर्पित साहू ने सर्वाधिक ४४ रन, जुनैद आलम ने ३८ और सात्विक तिवारी ने १९ रनों की पारी खेली। झांसी-सी की ओर से गेंदबाजी करते हुये रजनीश सुमन ने मात्र १८ रन देकर ५ विकेट, मयंक सोलंकी ने १५ रन देकर ४ विकेट और अमितेश ने एक विकेट प्राप्त किया। जबाव में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी-सी की टीम ने २२वें ओवर में ११५ रनों पर ही सिमट गयी। जिसमें रेवती तिवारी ने सर्वाधिक ३५ रन, कोस्तुब मिश्रा ने ३२ रन औ निपुण सिंह ने १३ रनों का योगदान दिया। झांसी-बी की ओर से गेंदबाजी करते हुये क्षितिज सक्सेना ने ३ विकेट, ईशान दुबे, प्रियांशु यादव और वेदांत विश्वकर्मा ने दो-दो विकेट और हर्ष नारायण ने एक विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव, अरविंद कपूर, चयनकर्ता नरेन्द्र श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, मो. आरिफ, परवेज खान, पीयूष नामदेव, विपुल तेलंक, इंदरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। २८ नवम्बर को प्रात: ८.३० बजे से झांसी ए और झांसी सी के मध्य सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट डीएसए खेल मैदान पर मैच खेला जायेगा।