झांसी। सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूटए झांसी में रेलवे की पेंशन अदालत का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर की अध्यक्षता में हुआ। इसमें झॉंसी मंडल 174 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 60 प्रकरण पेंशन लाभ से सम्बन्धित तथा 114 प्रकरण नॉन पेंशनरी लाभ से सम्बन्धित रहे। सभी प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 27 में संशोधित पीपीओ जारी किये गये। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने 2 सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संशोधित पीपीओ प्रदान करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की किसी भी समस्या के समाधान हेतु रेल प्रशासन सदैव तत्पर है। 67 प्रकरणों मे आदेश जारी कर 26,58,777 का भुगतान किया गया। इस असर पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियो को यूनिक मेडिकल कार्ड (उम्मीद) के बारे में जानकारी दी गई एवं उम्मीद कार्ड बनाये गये और इससे सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया गया। मण्डल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए पेंशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिए।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक अमृतांशु मौर्य, मण्डल वित्त प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार तिवारी, कार्मिक सलाहकार जीआर अहिरवार एवं कार्मिक सलाहकार आरपी पाल आदि उपस्थित रहे। संचालन अजय गुप्ता मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।