झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत का ५९वां प्रांत अविधेशन २५ से २८ दिसम्बर को पैरामेडिकल कालेज झांसी सभागार में आयोजित किया जा रहा है। ८ साल बाद झांसी में सम्पन्न होने जा रहे प्रांत अधिवेशन में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ५०० कालेजों से २ हजार छात्र कार्यकर्ता प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें ५०० से अधिक छात्राएं भी शामिल हो रहीं है। अधिवेशन महिला शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की थीम पर आधारित होगा। अधिवेशन में वर्तमान परिवेश में महिलाओं की स्थिति एवं भविष्य की दिशा विषय पर भाषण भी रखा गया है। पैरामेडिकल कालेज में अधिवेशन स्थल व मुख्य सभागार का नाम महारानी लक्ष्मीबाई रखा गया है। अधिवेशन में लगने वाली प्रदर्शनी में बुन्देलखण्ड के गौरव के साथ-साथ संरक्षण एवं विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी होगी।
इस अधिवेशन में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, वर्तमान सामाजिक-आर्थिक राजनैतिक परिदृश्य पर प्रस्ताव भी पास किया जायेगा। सुपीम कोर्ट का निर्णय धारा ३७०ए, ३५ए, नागरिकता संशोधन विधेयक एवं एनआरसी पर अभिनंदन प्रस्ताव भी आयेगा। अधिवेशन में २७ दिसम्बर को शोभायात्रा निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गोंसे होती हुई इलाईट चौराहे पर सभा में तब्दील हो जायेगी। सभा में छात्र नेताओं द्वारा उ’च शिक्षा के गिरता स्तर, बेटियांं हैं देश का गौरव, युवाओं में बढ़ते नशे का दुष्प्रभाव, विकास के पथ पर बढ़ते बुन्देलखण्ड आदि विषयों पर भाषण दिए जाएंगे। अधिवेशन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था को २३ विभागों में बांटा गया है तथा व्यवस्था में २०० कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। व्यवस्था प्रमुख प्रसन्न जैन व सह व्यवस्था प्रमुख मनेन्द्र सिंह गौर को बनाया गया है।