झांसी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में पड़ रही अत्यधिक सर्दी को देखते हुए जनपद के कक्षा एक से लेकर 8 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों सीबीएससी, आईसीएसई तथा समस्त बोर्डों के विद्यालय 27 व 28 दिसंबर को बंद रहेंगे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार द्वारा दी गयी है।
इसी तरह से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवम् इससे संबद्ध 350 महाविद्यालयों में एक बार फिर से छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब 2 जनवरी तक इन शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। 3 जनवरी से अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की छूटी हुई परीक्षाओं को संचालित किया जाएगा।













