झांसी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोल ऑब्जर नियुक्त मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा आज जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक पाठशाला नवीन रानीपुरा पूर्वी भाग/पश्चिमी भाग, प्राथमिक पाठशाला डी0सी0 रोड पूर्वी/पश्चिमी/उत्तरी भाग, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नया भवन कक्ष-1 एवं कक्ष-2 को देखा। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कक्ष-2 के निरीक्षण के दौरान बीएलओ गीता रिछारिया अनुपस्थित पायी गईं। इसके उपरान्त उन्होंने जूनियर हाई स्कूल तरगुवां उत्तरी/दक्षिणी भाग का निरीक्षण किया। इस दौरान शेष सभी बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी उपस्थित मिले। मण्डलायुक्त द्वारा सभी बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी/सुपरवाइजरों से उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी ली गई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि बीएलओ द्वारा फार्म जमाकर्ता को रसीद/पावती नहीं दी जा रही है जिस पर आयुक्त ने निर्देश दिये कि सभी सुपरवाईजर्स को प्रशिक्षण दिया जाये।
इसके उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा तालबेहट बोट क्लब एवं हजारिया महादेव मंदिर को देखा। यहां पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तालबेहट को निर्देश दिये कि तत्काल तालाब की सफाई करवाते हुए बोट क्लब का संचालन करायें। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तालबेहट मो0 कमर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।