झांसी। माउण्ट एवरेस्ट सहित सर्वोच्च चोटियों पर तिरंगा लहरा चुके पर्वतारोही दल के चार सदस्यों ने झांसी प्रवास के दौरान आज कैम्प आफिस में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने सभी का सम्मान करते हुये उन्हे झांसी की रानी की प्रतिमा भेंट की और उन्हें उनके लक्ष्य की पूर्ति हेतु शुभकामनायें दी। पर्वतारोहियों ने बताया कि उनका उददेश्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पूरे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल चलकर दिये जाने का है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण व सम्बर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण, जल शक्ति अभियान के बारे में ग्रामीणों सहित व आमजन को जागरुक किया जाना है ताकि सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। उन्होंने बताया कि दल का चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद झांसी में आगमन हुआ है। वह हमीरपुर, महोबा, उरई होते हुये जनपद झांसी में आये हैं और ललितपुर में जाकर लोगों को उक्त योजनाओं के बारे में जागरुक करेंगे। जागरुकता मिशन में निकला दल यूपी के 45 जिलो की पद यात्रा कर चुका है। पर्वतारोही दल द्वारा अभी तक 3 लाख 99 हजार किमी की यात्रा कर चुका है। इस दल को 4 लाख 50 हजार किमी की यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है।
दल के नाम दर्ज हैं विख्यात रिकार्ड
दल के सदस्य जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र, गोविन्दानन्द लखनऊ के मूल निवासी हैं। गोविन्दानन्द के बड़े भाई अमित कुमार कारगिल युद्व में शहीद हो गए थे। चौथे सदस्य चंदन बहराइच जिले के निवासी है। उन्होंने अलग-अलग टोली के साथ माउण्ट एवरेस्ट सहित विश्व के 11 देशों में पैदल भ्रमण किया जा चुका है। टीम की साहसिक यात्रा को डिस्कवरी चैनल भी प्रसारित कर चुका है। गिनीज बुक आफ वल्र्ड, इण्डिया स्टार बुक आफ वल्र्ड, लिम्बा बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड, यूपी बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड, इण्डिया स्टार बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड सहित अन्य बड़े-बड़े रिकार्ड दल के नाम दर्ज हैं।