झांसी। सहकारिता आंदोलन के प्रखर नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड के एक बार फिर सर्वसम्मति से चेयरमेन निर्वाचित हुए है। कृभकों का पुन: चेयरमेन बनकर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया है।
बताया गया है कि सहकारिता क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था कृभको की विशेष बैठक का आयोजन आज नई दिल्ली स्थित एनएसयूआई ऑडिटोरियम में किया गया। इसमें बोर्ड ऑफ मेम्बर्स एवं डायरेक्टर्स का निर्वाचन हुआ। इसके बाद हुई बोर्ड डायरेक्टर्स की मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सहकारिता नेता डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव को कृभको का निर्विरोध अध्यक्ष चुना। गौरतलब है कि डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने सहकारिता आंदोलन के जरिये देश के किसानों हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं जिसके कारण उन्हें आज सहकारिता क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली है। दुनिया भर के कई देशों में कृषि विकास एवं किसान हित के बड़े फैसले डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव के सुझावों के आधार पर लिए जाते हैं। उनके कृभको अध्यक्ष बनने पर सहकारिता जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।