झांसी। जनपद के थाना गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरा मार्ग के पूर्व टोला ग्राम में रिपटा पुल पर तेज गति से अनियंत्रित होकर बाइक नीचे गिर गयी। इसके कारण बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास घटित इस घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि ग्राम ईदी सेमरी निवासी चंद्रशेखर अहिरवार अपनी बाइक नम्बर यूपी 93 यू 8106 पर सवार होकर घर से अपनी ससुराल मोती कटरा जा रहा था। रास्ते में ग्राम रमपुरा मार्ग के पूर्व टोला ग्राम में रिपटा पुल पर तेज गति से अनियंत्रित होकर बाइक नीचे गिर गयी। यह दृश्य देख कर घटना स्थल के निकट खेत पर बैठे पूर्व चेयरमैन भगवत भास्कर ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना डायल 112 एवं गरौठा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह एवं डायल 112 गाड़ी मौके पर जा पहुंची। घटना स्थल से चन्द्रशेखर के शव को उठा कर गरौठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।