• तिरंगा सम्मान के रूप में होगा गणतंत्र दिवस समारोह : अवस्थी
    झांसी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह तिरंगा के सम्मान के रूप में आयोजित होंगे । नेशनल फ्लैग कोड को नहीं मानने वाले अथवा तिरंगा का अपमान करने वालों को 3 वर्ष की सजा होगी। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों में भव्यता का समावेश होगा। कार्यक्रम में प्लास्टिक/पॉलिथीन के झंडे किसी भी सूरत में उपयोग न हो, मात्र खादी के बने झंडे ही वह भी मानकानुसार ही स्वीकार किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण बैंड वादन होगा। इसके साथ ही जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक अभियान चलाकर पहुंचाई जाएंगीं।
    यहां विकास भवन सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की थीम तिरंगे झंडे का सम्मान और उसका विधिवत डिस्पोज है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्र गौरव का प्रतीक तिरंगा झण्डा का सम्मान जरूरी है, तिरंगा का अपमान कानूनी अपराध है। जिलाधिकारी ने भारतीय झंडा संहिता की सामान्य जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ अन्य कोई झंडा नहीं फहराया जाएगा। वाहनों में भी तिरंगे झंडे का उपयोग अपराध है। मात्र चुने विशिष्ट प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता। यदि कोई तिरंगे का अपमान करता है तो 3 वर्ष का कारावास के साथ आर्थिक दंड का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थल पर बॉक्स लगाए जाएंगे जिसमें समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज जो ब’चे आदि व रैली में शामिल होंगे उन्हें डिस्पोज हेतु डाला जा सके।
    बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. गजेंद्र निगम, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, डीआईओएस कमल यादव, पीडी डॉ. आरके गौतम, डॉ. नीति शास्त्री, रवीश त्रिपाठी, मोहन नेपाली, संतोष साहू, दीपिका शर्मा, रंजना विद्रोही, प्रगति शर्मा, भूपेंद्र खत्री सहित अन्य अधिकारी व समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।