• बीट आरक्षियों को दिये दिशा-निर्देश
    झांसी। पुलिस महानिदेशक उ.प्र. के दिशा निर्देशानुसार पुलिस लाइन सभागार में आज पुलिस अधीक्षक श्रीप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में जनपद के 2 थानों क्रमश: नवाबाद व पूंछ में नवीन बीट प्रणाली का शुभारम्भ पायलट प्रोजक्ट के रूप मे किया गया। इस दौरान दोनों थानों के प्रभारी निरीक्षक, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और बताया गया कि बीट प्रणाली का पर्यवेक्षण पुलिस महानिदेशक तकनीकी द्वारा किया जाएगा।
    गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि उक्त नवीन बीट प्रणाली प्रदेश के लगभग 100 थानों पर लागू की गयी है। इसी क्रम में जनपद झांसी के थाना नवाबाद व पूंछ में नवीन बीट प्रणाली लागू की गयी है। इसके अन्तर्गत बीट में तैनात पुलिस आरक्षी को बी.पी.ओ. अर्थात बीट पुलिस ऑफीसर के रूप में नामित किया गया है। 3- 4 बीट को मिला कर एक हलका होगा। बीट पुलिस ऑफीसर/बी.पी.ओ. सप्ताह में अपनी बीट पर 2-3 बार भ्रमण करगें तथा क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों से वार्ता एवं अन्य सूचनाओं का संकलन करेंगे। बीट पुलिस अधिकारी को वायरलेस सेट, बॉडी वन कैमरा, सीयूजी मोबाइल, मोटरसाइकिल, छोटा शस्त्र आदि उपलब्ध होंगे। बीट पुलिस ऑफीसर की नियुक्ति 1 वर्ष के लिए की जायगी। यह सभी बीट पुलिस ऑफीसर डीजी प्रपत्र-01/ 2020 में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करगें साथ ही सी-प्लान एप में पंजीकृत संभ्रान्त लोगों से निरन्तर वार्ता करते रहेंगे व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, सम्मन तामीला, पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन करेंगे। भूमि विवाद, पुरानी रंजिश अथवा अन्य किसी विवाद से सम्बन्धित सूचना बीट बुक में अंकित करते हुए बीट लिखायेंगे। बीट पुलिस अधिकारी क्षेत्र की यूपी 112 से आवश्यकता अनुरूप समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग प्राप्त करेंगे। बीट पुलिस अधिकारी क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों तथा परिपत्र में दी गयी कटेगरी के व्यक्तियों का एक सामूहिक व्हाटसअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बीट पुस्तिका के बारे में जानकारी दी।
    इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह व क्षेत्राधिकारी मोंठ डॉ अभिषेक कुमार राहुल द्वारा सभी बीट आरक्षियों को बीट एप एवं यूपी कॉप आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। गोष्ठीमें सहायक पुलिस अधीक्षक साद मियां खां, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनील कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार नरेन्द्र प्रताप सिंह व प्रभ् ाारी निरीक्षक पूंछ अजय कुमार सिंह, हलका प्रभारी एवं बीट आरक्षी आदि मौजद रहे।