झांसी। इस वर्ष 2020 की शुरुआत से ही झांसी डिविजन के स्टेशन मैनेजर आफिस से रेल कर्मचारियों को फ्री रेलवे यात्रा पास नहीं मिल पा रहा है। प्रारंभ में कर्मचारियों को धीरज रखने व अगले 2-3 दिन मे परेशानी खत्म हो जाने का भरोसा देकर शांत किया गया, किन्तु आज तक व्यवस्था नहीं होने से रोजना रेल कर्मचारी पास के लिए आफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जो रेलकर्मचारी और उनके परिवार के लोग अपने निजी कार्यो के लिए बाहर जाने की योजना बनाये बैठे है उन्हे मजबूरी मे अपनी योजना टालनी पड़ रही है। लाईन पर काम करने वाले स्टाफ गार्ड, ड्राईवर, टिकट चैकर अधिक परेशान है। नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया है कि इस संबंध मे दो बार डी0पी0ओ0 से बात की जा चुकी है। हर बार उन्होंने 2 दिन मे समस्या हल करने की बात की है परंतु इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। प्रशासनिक लापरवाही की वजह से रेल कर्मचारियों मे भारी नराजगी है।