झांसी। जनपद के गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कृषि विभाग प्रमुख सचिव उप्र शासन को पत्र लिखते हुए बताया कि जनपद झांसी में विगत वर्ष २०१९-२० खरीफ फसल में उड़द, मंूग, मूंगफली, ज्वार, बाजारा, सोयाबीन आदि की फसलें अत्यधिक बारिश से ७० से ८० प्रतिशत नष्ट हो गयी थीं। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ अभी तक नहीं मिला जब कि कई जिलों में फसल बीमा का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया है और किसानों के खातों में जाने लगा है। उन्होंने जनपद झांसी के किसानों की खरीफ फसल का नुकसान का प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिलाये जाने का सम्बन्धित को निर्देशित करने की अपेक्षा की।