झांसी। थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में एसएसआई अनुराग अवस्थी व उप निरीक्षक श्यामवीर सिंह हमराही आरक्षी विकास सेंगर, नागेन्द्र चतुर्वेदी के साथ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराही आरक्षक धर्म सिंह मीणा व रामकुमार वर्मा के साथ मिले। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर २/३ के आखिरी छोर पर दिल्ली एण्ड की तरफ बनी टीनशेड की झोपड़ी के पास स्थित बेंच पर दो संदिग्ध युवक मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच कर उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बब्लू चौधरी उर्फ तेली निवासी निजाम कालोनी धौलपुर राजस्थान व रामलखन पाठक निवासी लवकुश नगर जिला छतरपुर मप्र बताया। उन्होंने स्वीकारा कि तीनों मोबाइल फोन विविध ट्रेनों से उड़ाए थे। जांच में पता चला कि दोनों मोबाइल फोन चोरी से सम्बन्धित प्रकरण थाना जीआरपी झांसी में दर्ज है। जीआरपी ने चोरी के तीनों मोबाइल कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया।