• वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद, कई फरार
    झांसी। उमरे के झांसी मण्डल में दतिया-डबरा सेक्शन में रेलवे स्टेशन कोटरा में 6/7 फरवरी की रात केयूआर स्पेशल मालगाड़ी की वैगन की सील तोड़ कर गेहूं की बोरियां चोरी प्रकरण में आरपीएफ ने चार युवकों को दबोच लिया जबकि उनके कुछ साथी भागने में सफल रहे। आरपीएफ ने पकड़े गए युवकों से चोरी की चार बोरियां सहित दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। गिरोह में अधिकांश सदस्य झांसी के निवासी हैं।
    बताया गया है कि 6/7 फरवरी की रात दतिया-डबरा सेक्शन में रेलवे स्टेशन कोटरा में खड़ी मालगाड़ी केयूआर स्पेशल मालगाड़ी जो पंजाब से एफसीआई का गेहंू लोड करके खुर्दा रोड स्टेशन ओडिसा जा रही थी। इस गाड़ी की वैगन की सील तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा 88 बोरा गेहू उतार लिया गया था, परंतु समय पर रेसुब को पता चल जाने के कारण चोर गिरायी गयी सभी बोरियों को उठा कर ले नही जा पाए थे। इस मामले में रेसुब पोस्ट ग्वालियर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था जबकि मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब यूके तिवारी द्वारा घटना की रात सेक्शन डयूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजकुमार पचौरी को लापरवाह मानते हुए निलम्बित कर दिया था।
    इस प्रकरण के खुलासे के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षक रेसुब ग्वालियर आनंद पांडेय, उप निरीक्षक नंदलाल मीना के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिए। टीम ने हमराह रेसुब स्टाफ ग्वालियर व डिटेक्टिव विंग के निरीक्षक अवधेश गोस्वामी के साथ 9 फरवरी को कोटरा रेलवे स्टेशन जिला दतिया मप्र के पास घेराबंदी कर गोविंद सिंह राजपूत व अमित सेन उर्फ छोटू पहलवान निवासी करारी जिला झांसी, गोविंद सिंह राजपूत निवासी रक्सा जिला झांसी, संजीवन रावत निवासी कोटरा थाना गोराघाट जिला दतिया मप्र को 4 बोरी गेहूं को ले जाते 2 मोटर साईकल नंबर यूपी 93 एएल 5893 एवं यूपी 93 एके 3460 सहित पक ड़ लिया जबकि उनके साथी भाग निकले। पूछने पर उन्होंने फरार साथियों के नाम जंडेल रावत निवासी सेन्डोरा जिला दतिया मप्र, चन्द्रभान लोधी उर्फ कल्ला निवासी रक्सा झांसी, साकित लोधी निवासी दिनारा शिवपुरी मप्र, मुरारी पाल निवासी मरघट के पास नगरा जिला झांसी बताए। उन्होंने स्वीकारा कि 6/7 फरवरी की रात कोटरा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बैगन की सील तोड़ कर गेहूं की बोरियां उतारी थीं, लेकिन पुलिस को खबर मिलने के कारण चार बोरी ही ले जा पाए थे जबकि बाकी को मौके पर छोड़ कर भाग गए थे।