झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के गतिशील मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) नरेंद्र सिंह व वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (बीएल) रश्मि गौतम के नेतृत्व में गढ़मऊ स्टेशन यार्ड में आधुनिक MSDAC (Multi Section Digital Axle Counter) प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशन 30 अगस्त को अपराह्न 14:50 बजे किया गया। यह अत्याधुनिक प्रणाली यार्ड की सुरक्षा एवं परिचालन क्षमता में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।
नवनिर्मित MSDAC प्रणाली की प्रमुख विशेषताओं में CEL निर्मित उपकरण की स्थापना, रस्टि रेल ट्रैक हेतु मैनुअल कंडीशनल रीसेटिंग सुविधा, कुल 06 MSDAC डिटेक्शन पॉइंट्स एवं 02 MSDAC ट्रैक सेक्शन का समावेश, 02 रस्टि रेल ट्रैक तथा 02 LV बॉक्स की उपलब्धता शामिल है। इसके अतिरिक्त ASM कक्ष में मैनुअल रीसेट बॉक्स की व्यवस्था की गई है जिससे एक्सल काउंटर ट्रैक विफल होने की स्थिति में तत्काल रीसेट संभव हो सके। प्रणाली के प्रभावी संचालन हेतु ऑपरेटिंग एवं सिग्नल-टेलीकॉम स्टाफ को OEM द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्री-कमीशनिंग चेकलिस्ट एवं तकनीकी एडवाइजरी कम्पेंडियम का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि “गढ़मऊ स्टेशन यार्ड में MSDAC प्रणाली की स्थापना से रेल परिचालन और भी अधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय होगा। यह झाँसी मंडल में सुरक्षा एवं तकनीकी उन्नयन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।”