Oplus_16908288

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में हुआ मर्यादा व नियमों का उल्लंघन 

निबाड़ी मप्र। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मध्य प्रदेश के निबाड़ी में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में लड़की – लड़कों के बीच कबड्डी मैच में तालियां बजाती रहीं और मर्यादा व नियमों का उल्लंघन होता रहा। कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, राष्ट्रीय खेल दिवस पर मध्य प्रदेश के निबाड़ी में कबड्डी मैच आयोजित किया गया था और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री बीरेंद्र खटीक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जब दोनों टीमें मैदान में उतरीं तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। मैच में एक तरफ लड़कों की टीम थी और दूसरी तरफ मुकाबले में लड़कियों की टीम खड़ी थी।

लड़कों के मुकाबले में लड़कियों को देख कर सभी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि ऐसा कभी नहीं देखा गया था। जब तक दर्शक कुछ कह पाते तब तक दोनों टीमों के परिचय के बाद मैच शुरू हो गया। खेल की मर्यादाओं व नियमों को दरकिनार कर खेले जा रहे इस मैच का मुख्य अतिथि सहित उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अमला आनंद लेते हुए तालियां बजाता रहा।

इस दौरान किसी ने भी इस मैच का विरोध नहीं किया। मैच बिना किसी अवरोध के पूरा हो गया और इसके साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कांग्रेस ने इसे घोर आपत्तिजनक व शर्मनाक बताते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। देखना है कि इस मामले में प्रशासन क्या पक्ष रखता है।