झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चौथा बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट से उत्तर प्रदेश और अधिक विकास की ओर अग्रसर होगा। सरकार द्वारा जहां युवाओं को रोजगार उद्योग का बढ़ावा देने की बात कही है वहीं पुलिस का आधुनिकरण एवं साइबर क्राइम पर 30000000 पर खर्च कर आधुनिकरण का भी स्वागत किया है, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, युवाओं को रोजगार के अवसर व स्वास्थ्य के लिए 30 करोड़ का अतिरिक्त बजट भी लोगों के लिए लाभकारी होगा साथ ही कहा है कि सभी मंडलों में आवासीय विद्यालय से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा एवं उच्च शिक्षा के लिए नए विश्वविद्यालय की घोषणा भी प्रदेश के हित में हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में व्यापारियों की पुरानी मांग मंडी टैक्स खत्म करें कि व्यापारियों को बहुत आशा थी जो सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई।