• एकीकृत बागवानी विकास मिशन पर कृषकों को दिया प्रशिक्षण
    झांसी। उद्यान विभाग में संचालित राज्य औद्यानिक (एकीकृत बागवानी विकास) मिशन योजनान्तर्गत जनपद झांसी में कृषि विज्ञान केन्द्र भरारी पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए महेन्द्र शर्मा अध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान मोर्चा ने आहवान किया कि वह सरकारी सब्सिडी का लाभ लेकर मेहनत करके काम करें तभी किसान खुशहाल हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई अनुदान की योजनायें चलाई जा रही हैं। देवीय आवदा आने पर किसानों को फसल बीमा की योजना लागू की गयी है जिसका लाभ बिना बिचौलिओं के सीधे किसान के खाते में जाता है, किसानों की कोई भी समस्या हो तो जन प्रतिनिधियों को बतायें समाधान करने का पूरा प्रयास रहेगा। प्रशिक्षण में जनपद के 60 कृषकों द्वारा भाग लिया गया।
    प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत में उपनिदेशक उद्यान भैरम सिंह द्वारा राज्य औद्यानिक मिशन योजना में संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुये प्रदत्त अनुदान के बारे में बताया तथा पोस्ट हार्वेस्ट कार्यक्रमों यथा पैक हाउस, प्याज भण्डार गृह स्थापना तथा छोटी खादय प्रसंस्करण इकाई स्थापना पर अनुदान की जानकारी दी गयी। डॉ0 सुनील सेठ प्रधान वैज्ञानिक उद्यान आई.जी.एफ.आर.आई झांसी द्वारा कृषकों को अमरूद एवं नीबू वर्गीय खेती की विस्तृत जानकारी दी गयी। डा0 आदेश कुमार वैज्ञानिक के0वी0के0 द्वारा उद्यानों मे एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन की जानकारी देते हुए इसके लाभों के बारे में बताया। डा0 अतीक अहमद वैज्ञानिक के0वी0के0 द्वारा उद्यानों मे पोषण प्रबंधन एवं इण्टरकोपिंग फसलों की उत्पादन की तकनीकी की जानकारी दी गयी। डा0 विमल राज यादव वैज्ञानिक के0वी0के0 द्वारा पाली हाउस एवं ग्रीन हाउस में फूलों एवं सब्जियों की खेती की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कम जमीन मे अधिक आमदनी कैसे प्राप्त करें किसानों को समझाया गया। अन्त में डा. सुधीर कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान झॉसी द्वारा कृषकों को मसाला फसलों में अदरक, हल्दी, मिर्च, प्याज आदि की खेती की जानकारी दी गयी।