• अलग-अलग ट्राली बैग में छिपा कर रखे थे गांजा, दिल्ली ले जा रहे थे
    झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर ४/५ पर ट्रेन के इंतजार में खड़े तीन युवक २० किलो २९० ग्राम गांजा की खेप सहित पकड़े गए। तीनों युवक इस खेप को अलग-अलग ट्राली बैग में लेकर दिल्ली जा रहे थे। तीनों युवक मादक पदार्थों के तस्करों के सप्लायर बताए जा रहे हैं।
    थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अंजना वर्मा मय निरीक्षक अमीराम सिंह, एसएसआई अनुराग अवस्थी, कांस्टेबिल नागेन्द्र चतुर्वेदी, विकास सेंगर, हेड कांस्टेबिल संजीव कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, चरन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल क्यूआरटी अनुभाग हरेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नम्बर ४/५ दिल्ली एण्ड की ओर बनी टीन शेड झोपड़ी केपास तीन युवक ट्राली बैग लिए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। तीनों को पकड़ कर जब तलाशी ली गयी तो उनके बैगों मेें कपड़ों में छिपा कर पैकेटों में रखा २० किलो २९० ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम क्रमश: राजेश कुमार शर्मा निवासी गगन बिहार भोपा थाना साहिबा बाद जिला गाजियाबाद, सोनू उर्फ सुरेन्द्र भारती मठगला मउ थाना बसौड़ी जिला धौलपुर राजस्थान, संजू सिंह निवासी ग्राम छाछा थाना भ् ाोगांव जिला मैनपुरी उप्र बताया। उन्होंने बताया कि गांजा की खेप को वह दिल्ली ले जा रहे थे। इसके लिए तीनों झांसी स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए उतरे थे, किन्तु पकड़े गए। उन्होंने बताया कि खेप को दिल्ली में पहुंचाने के लिए उन्हें नशे के सौदागरों से मेहनताना मिलता है। जीआरपी ने तीनों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।