झांसी। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बुन्देलखंड रा’य का निर्माण 3 साल के भीतर करवाने का वायदा पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने वर्ष 2014 में बुन्देलखंड वासियो से किया था। 5 साल 9 महीने बीत चुके है परंतु रा’य निर्माण के पक्ष में केंद्र सरकार में कोई कार्यवाही तक आरम्भ नही हुई है, जिससे बुन्देलखंड वासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद झांसी, बांदा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, ललितपुर एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखण्ड विकास निगम (वर्तमान में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड) का गठन किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इसी क्षेत्र को बुन्देलखंड मान कर केंद्र सरकार ने वर्ष 2009 में बुन्देलखंड विकास पैकेज दिया था। जिस भौगोलिक क्षेत्र को केंद्र व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सरकार ने बुन्देलखंड क्षेत्र की मान्यता दी है उसी भौगोलिक क्षेत्र को बिना किसी बदलाव किये हुए इसके साथ कुछ और क्षेत्र मिलाकर शीघ्र अखण्ड बुन्देलखंड रा’य का गठन किया जाना चाहिये। ज्ञापन देते समय कहा गया कि 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री का झांसी आगमन हो रहा है। झांसी आगमन के पूर्व बुन्देलखंड रा’य निर्माण के लिए किया गया अपना वादा पूरा कीजिये। अन्यथा के हालत में प्रानमंत्री का बुंदेलखंड की धरा झांसी पर कड़ा विरोध के साथ सम्पूर्ण बुन्देलण्ड क्षेत्र में आपको काले झंडे, गुब्बारे उड़ा कर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता 24 अप्रैल को कड़ा विरोध करेंगे। इस मौके पर रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, वरुण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, मकबूल हुसैन सिद्दीकी, हनीफ खान, बृजेन्द्र राय, रिजवाना आसिफ़ गौरी, गोलू ठाकुर,अनिल कुमार कुली नेता, ब्रजेश राय, विकास पुरी, मंगल श्रीवास्तव, प्रेम सपेरे, मुन्नी अहिरवार, मुकुट बिहारी मिश्र, विजय रायकवार, घनश्याम गौतम, जगमोहन मिश्रा, सहीदा बेगम, प्रभु दयाल कुशवाहा, बीआर निषाद बट्टा गुरु, रविन्द्र सिंह परिहार, राजेंद्र खरे, अविदा खान, सहिदा बेगम, रोशनी रफीक खान आदि रहे।