• डीएम ने कहा – ननि सर्विस रोड को जल्द गडढा मुक्त कराए
  • ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के रेलवे ब्रिज के जाने हाल
    झांसी। भले ही रेलवे ने सीपरी बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के पूरा होने की डेड लाइन जुलाई माह दी है, किन्तु इसके इतर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने इस रेलवे ओवर ब्रिज को 1 जून 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कार्य अवशेष हो उन्हें प्राथमिकता से पूरा कर लिया जाए।
    यह निर्देश जिलाधिकारी ने महानगर में सीपरी रेलवे ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिए। उन्होंने ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्य जल्द पूर्ण कराए जाने के लिए शासन स्तर पर सचिव लोक निर्माण विभाग से वार्ता करने को कहा। जिलाधिकारी प्रात: 10.25 बजे रेलवे ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने ब्रिज को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि सेतु निगम द्वारा जो कार्य किया जाना था वह पूर्ण कर लिया गया परन्तु रेलवे की की ओर से कार्य अभी भी लंबित है। इस मौके पर उप मुख्य अभियंता एनसीआर सौरभ जैन ने बताया कि ओवर ब्रिज में रेलवे की कुछ आपत्तियां थी जिन्हें जल्द दूर करते हुए डिजाइन की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा और गर्डर आदि लगाना शुरु कर देंगे। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि कार्य 1 जून 2020 तक पूर्ण कर सरकार को हैंड ओवर कर दिया जायगा।
    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु निगम को रोड को फ ाइनल करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्विस रोड गड्ढा युक्त है इसे जल्दी जल्द ठीक कराए जाने के लिए नगर निगम जल्द कार्य प्रारंभ कराए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस लेन को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करते हुए ठीक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार व्यापारियों द्वारा सड़क की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है। उक्त कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
    बताया गया कि ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के रेलवे ब्रिज हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। लगभग 108 करोड की डीपीआर शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित है। आरओबी में 950 मीटर सेतु निगम तथा 100 मीटर रेलवे को निर्माण करना है। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कहा कि जल्दी शासन में सचिव लोक निर्माण विभाग से वार्ता कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस मौके पर सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर नगर आयुक्त शादाब खान, मुख्य अभियंता नगर निगम लक्ष्मी नारायण, आरएमयूपीएसआईडीसी गिरीश कुमार शाक्य और विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि श्री अतुल अग्रवाल उपस्थित रहे।