झांसी। होली पर्व को देखते हुए उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार एसके राय के निर्देशन में अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ मण्डल में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज आबकारी टीम ने पुलिस के साथ झांसी जनपद के थाना एरच क्षेत्र अंतर्गत कबूतरा डेरा झबरा में छापा मारा। इस कार्यवाही मेंं संयुक्त टीम ने जेसीबी से डेरा को तहस-नहस कर दिया और भूमिगत टंकियों व भटिटयों आदि के अलावा भारी मात्रा में लहन को नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से दो आरोपियों को दबोच कर १४० लिटर कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की।
अभियान के तहत आज जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र चार गरौठा आनन्द कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक एसएसएफ (ए) झांसी अजय कुमार गौड़ व थाना प्रभारी एरच देवेश कुमार उपाध्याय ने आबकारी टीम व एरच थाना पुलिस के साथ एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत कबूतरा डेरा झबरा में छापा मारा। इस कार्यवाही में टीम ने जेसीबी मशीन से डेरा में भूमिगत टंकियों के अलावा भटिटयों आदि को नष्ट कर दिया। मौके पर टंकियों में भारी मात्रा में भरे लहन को भी नष्ट कर डेरा से लगभग १४० लिटर कच्ची शराब को बरामद कर दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना एरच में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।