• 8 को हरिनाम संकीर्तन यात्रा और 10 को फूलों की होली
    झांसी। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री चैतन्य महाप्रभु प्राकट्योत्सव समारोह धूमधाम से इस्कॉन मंदिर के भव्य प्रांगण में मनाया जायेगा। इसके तहत 6 से 10 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हरिनाम संकीर्तन यात्रा, श्रीकृष्ण चैतन्य कथामृत, श्रृंगार दर्शन, अभिषेक के साथ ही भक्तों को भगवान के साथ फूलों की होली खेलने का मौका मिलेगा।
    इस्कॉन झांसी अध्यक्ष ब्रज भूमि दास ने समारोह की विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 6 से 8 मार्च तक प्रात:काल 8 से 10 बजे तक दर्शन, आरती, गुरू पूजा व श्री चैतन्य महाप्रभु कथा एवं सांध्यकाल 6 से 9 बजे तक संध्या आरती, कीर्तन व श्री चैतन्य महाप्रभु कथा मंदिर प्रांगण में होगी। 8 मार्च रविवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक सदर बाजार रोड स्थित गांधी स्मारक से हरिनाम संकीर्तन यात्रा प्रारंभ होकर बाजार के विभिन्न मार्गों से होती हुयी श्री भोलनाथ मिष्ठान भण्डार के पास विसर्जित होगी। 9 मार्च को चैतन्य महा प्रभु प्राकट्योत्सव के तहत प्रात: काल 5 बजे मंगला आरती, श्रृंगार दर्शन, गुरु पूजा, श्रीकृष्ण चैतन्य कथा प्रात: 8 से 10 बजे तक, पंचामृत द्वारा भगवान का अभिषेक, सांय 5 बजे से श्री चैतन्य महाप्रभु कथामृत, शाम 6 बजे छप्पन भोग, श्रृंगार, महा आरती, कीर्तन, प्रसाद वितरण कार्यक्रम होंगे। 10 मार्च को प्रात: 8 बजे श्री चैतन्य कथामृत, शाम 7 बजे संध्या आरती, कीर्तन एवं फूलों की होली भगवान व भक्तों के बीच खेली जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान गंगाराम शिवहरे, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, महामुनि दामोदर दास, अन्यौर दास, विजय अग्रवाल, अभय चरणारविन्द दास, भूपेन्द्र रायकवार, दिलीप साहू आदि उपस्थित रहे। संचालन व आभार पीयूष रावत ने व्यक्त किया।