झांसी। रेलवे स्टेशन झांसी पर आज स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत के नेतृत्व एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश की उपस्थिति में यात्री एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव करने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ उमेश कुमार ने यात्रियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे जानकारी दी। इस दौरान एसके अवस्थी एसएस, जेीप शर्मा डिप्टी एसएस, पीके जैन सीएचआई, विनय सीसीआई, रवि शुक्ला सीटीआई, विक्रम एसएसई सीएण्डडब्लू, आशीष त्रिवेदी एसएसई टेली, पर्यवेक्षकगण, स्टेशन के कर्मचारीगण, सफाई कर्मी, आरपीएफ, जीआरपी आदि उपस्थित रहे।