• अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पहल, ट्रेन का सम्पूर्ण संचालन महिला कर्मियों ने किया
    झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज (रविवार) को रेलवे द्वारा उमरे झांसी मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर के दिशा निर्देशन में महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने व उनके आत्म सम्मान को बढ़ाने के लिए पहल करते हुए मंडल के झांसी जंक्शन से ग्वालियर रेलखंड पर 100 किमी तक 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन कुशलता पूर्वक महिला रेल कर्मियों द्वारा किया गया।
    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के लिए रेलवे की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है। रेलवे के इस अभिनव प्रयोग में लोको पायलट सीमा व पूनम शाक्य, पोइन्ट्स मैन सबाना खान, उप स्टेशन प्रबन्धक पूजा शर्मा, गार्ड शिवानी वर्मा, टीसी पवित्रा शर्मा, शिवा मैथ्यू, प्रिया सक्सेना, प्रीति राज, सुष्मांजलि रमन एवं यात्रियों की जान माल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला एस्कॉर्ट द्वारा संभाली गई जिनकी प्रभारी आशा टकाटे आरपीएफ आरक्षक थीं जिनका सहयोग आरपीएफएस की 4 महिला आरक्षकों ने किया। इसमें प्रोत्साहन एवं उत्साह वर्धन हेतु शशि व्यास, पूजा माटा, संध्या बंसल, सुषमा कौशिक व आर0पी0एफ0, कार्मिक, परिचालन, एस0 एण्ड टी0, कैरिज एण्ड वैगन एवं अन्य विभागों की महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं। झांसी स्टेशन पर ट्रेन के परिचालन के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर सहित अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर, सीनि0 डी0 ओ0 एम0 (समन्वय) शशि कान्त त्रिपाठी, सीनि0 डी0ई0ई0(ओ0पी0) योगेश कुमार, वरि0 मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अखिल शुक्ल, सीनियर कमांडेंट उमाकान्त तिवारी, डी0ई0एन0(मुख्या0) राजेश्वर कुशवाहा, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत, ए0ई0ई0 महेश कुमार गुप्ता, एनके श्रीवास्तव, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पर्यवेक्षकगण आदि उपस्थित रहे। झांसी मण्डल में यह पहला मौका है जब पूरी ट्रेन का संचालन व व्यवस्था नारी शक्ति के हाथों में सौंपी गयी। महिला शक्ति को बढ़ावा देने एवं महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से रेलवे की अनूठी पहल का यात्रियों ने स्वागत किया है।