झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष वार्ड में बड़ागांव बचावली निवासी श्रमिक में कोरोना के कथित संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि यह रोगी दिल्ली व जयपुर के पास एक पाउडर की फैक्ट्री में काम करता था। वह 10 मार्च को झांसी मेंं अपने घर पर आया हुआ था। यहां यह श्रमिक लगातार जुकाम आदि रोग से पीडि़त हो गया। मरीज द्वारा पहले प्राइवेट चिकित्सक से जांच कराई, किन्तु इसे गंभीर रोगी मानते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज मेंं चिकित्सकों ने अलर्टनेस दिखाते हुए मरीज को खास वार्ड में रख कर इलाज शुरू कर दिया। मरीज का सैंपल लेकर झांसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से लखनऊ भेज दिया गया है, इसके साथ ही कोरोना में दिए जाने वाले ट्रीटमेंट को शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि कोरोना से निपटने के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में खास टीम बनाई गई है, जिसका प्रभारी डॉ एन एस सेंगर को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मरीज में वायरल निमोनिया और कोरोना जैसे लक्षण पाए गए थे, उसे तुरंत वेंटिलेटर की सेवाएं दी गई, इसके साथ ही सीएमओ और डीजी के के गुप्ता को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है, क्योंकि कोरोना वायरस का इलाज अभी नहीं खोजा जा सका है, इस कारण बचाव ही इसका इलाज है, इसका ध्यान रखते हुए एहतियात रखना बेहद जरूरी है।