झांसी। झांसी स्टेशन के रिटायरिंग रूम में एक यात्री का छूटा हुआ मोबाइल फोन वहां तैनात रेल कर्मचारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लौटा दिया। मोबाइल फोन मिलने पर यात्री ने रेल कर्मी की सराहना की।
बताया गया है कि यात्री सूर्य डागर जो झांसी स्टेशन पर रिटायरिंग रूम में रुके हुए थे। 14 मार्च की सुबह पैसेंजर गाड़ी से ओरछा चले गए परंतु अपना कीमती मोबाइल फोन जिसकी कीमत 54000 रुपए बताई गई को जल्दबाजी में अपने बेड पर ही भूल गए। रात्रि पाली में रिटायरिंग रूम में कार्यरत कर्मचारी लक्ष्मी देवी ने बेड पर फोन पड़ा देख कर उसे सुरक्षित रख लिया एवं ईमानदारी दिखाते हुए ड्यूटी समाप्ति के पश्चात दिन की पाली में कार्यरत कर्मचारी राकेश कुमार को फोन सौंप कर चली गई। सुबह करीब 10.15 बजे जब सूर्य डागर अपना फोन वापस लेने आए तो उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य जयकुमार द्वारा जानकारी की गयी और कर्मचारी राकेश कुमार ने बरामद मोबाइल फोन को यात्री को सुपुर्द कर दिया। अपना फोन वापस मिलने की आशा लगभग छोड़ चुके यात्री ने रिटायरिंग रूम में कार्यरत कर्मचारियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।