झांसी। आरपीएफ डीसीआर की सूचना पर पोस्ट झांसी स्टेशन पर तैनात आरक्षक भीमसेन त्रिपाठी द्वारा गाड़ी संख्या 20806 के एस-2 कोच की बर्थ नंबर 22 को अटेन्ड किया एवं एक छूटा हुआ ग्रे कलर का बैग जिसमें एचपी कंपनी का लेपटॉप रखा था को उतार कर पोस्ट पर ले गया। बाद में यात्री मुकेश कुमार निवासी उजरई पोस्ट अकोला थाना कागारौल जिला आगरा उ0प्र0 ने पोस्ट पर उपस्थित होकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ उक्त ट्रेन में नई दिल्ली से आगरा तक यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान आगरा उतरते समय उक्त उसका ग्रे कलर का बैग जिसमें लैपटॉप रखा था भूलवश छूट गया। इसकी सूचना आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर दी थी। इसके बाद पोस्ट पर उक्त लैपटॉप को चैक करा कर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार बैग सहित लैपटाप यात्री को सुपुर्द कर दिया गया।