झांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब छात्रों ने नारेबाजी-प्रदर्शन व धरना देते हुए आईटीआई प्रशासन पर लापरवाही तथा निर्धारित फीस से अधिक धनराशि वसूलने का आरोप लगाया।
बताया गया है कि आईटीआई झांसी में वर्ष 2019 में अध्यनरत डीजल मैकेनिक ट्रेड के छात्रों ने मंगलवार को प्रधानाचार्य कार्यालय पहुंच कर कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार उन्होंने वर्ष 2019 में परीक्षा दी थी। जिसमें इम्पलॉयबिल्टी विषय में सभी छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। उनका आरोप था कि अध्यापकों की लापरवाही से उनका परीक्षा परिणाम गलत आया है। कुछ अध्यापकों द्वारा निर्धारित फीस से अधिक शुल्क वसूली जा रही है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए धरना दे दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बुंदेलखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष सतेन्द्र पाल ने मौके पर पहुंच कर छात्रों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली और कॉलेज प्रशासन के विरोध में वह भी धरने पर बैठ गये। उन्होने लापरवाह अध्यापकों तथा निधारित शुल्क से ज्यादा अवैध वसूली करने वाले अध्यापकों पर कार्यवाही की मांग की। आईटीआई झांसी के प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने बताया कि छात्रों से प्रार्थना पत्र ले लिया गया है। रिपोर्ट तैयार कर लखनऊमुख्यालय प्रेषित की जायेगी। वहीं शुल्क से ज्यादा फीस वसूलने वाले अध्यापकों के विरूद्व कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।