• खराब प्रगति वाले 10 ब्रांच मैनेजर व सचिव पर कार्रवाई के निर्देश
    झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने मंडल में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड एवं जिला सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा 214 करोड़ के सापेक्ष मात्र 59 करोड़ की वसूली पर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द सुधार लाने एवं मंडल के सबसे खराब प्रगति वाले 10 ब्रांच मैनेजर व सचिव को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश। उन्होंने 50 वर्ष पूर्ण करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करने एवं मंडल में 40 प्रतिशत से नीचे प्रगति करने वाले सहकारी बैंकों की ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
    मण्डलायुक्त ने विकास भवन सभागार में मंडलीय सहकारिता विभाग के कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए ऋण वितरण के सापेक्ष कम वसूली पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा यदि सुधार नहीं होता है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला सहकारी बैंक लिमिटेड झांसी मंडल झांसी के ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जब वसूली नहीं की जा सकती है तो ऋण वितरण क्यों किया जा रहा। मंडल में 78 करोड़ 78लाख का ऋण वितरण किया गया जिसके सापेक्ष वसूली मात्र 16 करोड़ 40 लाख है। उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा डीआर से वसूली बढ़ाए जाने के संबंध में क्या कार्यवाही की जाएगी उसकी जानकारी ली। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की मंडलीय समीक्षा में वसूली की कम प्रगति पर भी मंडलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 34 करोड़ 80 लाख के सापेक्ष वसूली मात्र 3 करोड़ 49 लाख की गई, जो 10 प्रतिशत है। उन्होंने कम प्रगति वाली ब्रांच मैनेजर को फटकारते हुए वसूली बड़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीआर को भी फटकार लगाते हुए समस्त ब्रांचों से वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि वसूली नहीं बढ़ाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाए।
    मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि खराब प्रदर्शन करने वाली ब्रांच से स्पष्टीकरण लिया जाए। वित्तीय वर्ष समापन में मात्र 10 दिन शेष हैं क्या प्रगति ला सकते हैं। इसकी रणनीति तैयार करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने डीआर व एआर से कहा कि एक-एक बैंक की मानीटरिंग करें ताकि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली हो सके। उन्होंने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ताकि कर्जदारों से पैसा जमा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन्होंने ऋण दिया है और वसूली नहीं हो रही तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड झांसी मंडल में एक लाख से बड़े बकायेदारों से वसूली समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि 2798 को 61 करोड़ दस लाख का वितरण किया गया किया गया, अब तक मात्र मंडल में 760 से 6 करोड़ 47 लाख की वसूली की गई जो 10 प्रतिशत है। यह स्थिति बेहद निराशाजनक है। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को कई बार फटकारते हुए वसूली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित समस्त शाखा प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील प्रभारी, समस्त उप महाप्रबंधक, डीसीबी लिमिटेड, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड सहित सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी डीसीबी लिमिटेड समस्त सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता उपस्थित रहे।