• ब्लड सेम्पल जांच को भेजा
    झांसी। विदेश से लौट कर झांसी की एक असिस्टेण्ट लोको पायलट को संदिग्ध रूप से कोरोना वायरस से ग्रसित समझे जाने पर सागर स्टेशन पर उतार लिया गया। उसे सागर में ही आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा उसके ब्लड के सम्पल को लेकर जांच को भेजा गया है। इतना ही नहीं जिस लोको मेें वह डयूटी कर रही थी उसे सेनिटाइज्ड व आईसोलेटिड किया गया। इसकी जानकारी लगने पर झांसी मुख्यालय में सनसनी मची हुई है।
    बताया गया है कि उक्त असिस्टेण्ट लोको पायलट की हाल ही में शादी हुई है। वह अपने पति के साथ विदेश टूर पर गयी थी। वहां से वापस लौटने
    के बाद जब वह अपनी डयूटी पर पहुंची तो उसे इंजन पर डयूटी पर भेज दिया गया। असिस्टेण्ट लोको पायलट अपने साथी लोको पायलट के साथ इंजन लेकर सागर चली गयी। इस दौरान कतिपय सह कर्मियों ने शिकायत की कि उक्त असिस्टेण्ट लोको पायलट विदेश टूर से लौटी है उसे कोरोना हो सकता है, जांच की जाए। इस पर आनन-फानन में सागर में असिस्टेण्ट लोको पायलट को इंजन से उतार कर आईसोलेशन वार्ड में पहुंचा दिया गया। वहां उसके ब्लड का सेम्पल लेकर जांच को भेजा गया है। हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि उसे कोरोना है या नहीं और न ही उसमें कोरोना के लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं। बताया गया है कि जिस इंजन में वह डयूटी दे रही थी उसे सेनिटाइज्ड व आईसोलेटिड किया गया। इस प्रकरण में लोको पायलट को भी जांच में रखा गया है। इस प्रकरण की जानकारी लगने पर लोको पायलट में सनसनी मची हुई है। खास कर वह कर्मचारी परेशान हैं जो उसके सम्पर्क में आए हैं।