झांसी। रल प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु निज़ामिद्दीन से यशवंतपुर के मध्य स्पेशल पार्सल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है । इस पार्सल गाड़ी में 7 कोच होंगे जिनमे 5 पार्सल वैन तथा 2 एसएलआर सम्मिलित है । यशवंतपुर से निज़ामुद्दीन जाने वाली गाड़ी झांसी स्टेशन पर दिनांक 8 एवं 15 अप्रैल को प्रातः 03:35 बजे पहुँचेगी एवं 03:45 बजे निज़ामुद्दीन के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार निज़ामुद्दीन से यशवंतपुर जाने वाली गाड़ी झांसी स्टेशन पर दिनांक 9 एवं 16 अप्रैल को प्रातः 02:55 बजे पहुँचेगी एवं 03:05 बजे यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी । जनसाधारण से अनुरोध है अपनी आवश्यकतानुसार गाड़ी में पार्सल की बुकिंग कराकर इस सुविधा का लाभ उठाएं ।