गर्व है भारतीय रेल के स्टेशन मास्टर होने का

झांसी।हां मुझे गर्व है मैं भारतीय रेलवे का स्टेशन मास्टर हूं भारतीय रेलवे के रियल हीरो स्टेशन मास्टर अपने परिवार की परवाह किए बगैर कर रहे हैं देश के लिए काम जब पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण संपूर्ण लॉक डाउन चल रहा है लोग अपने परिवार के साथ घरों में बंद है ऐसी स्थिति में यह सफेद वर्दीधारी स्टेशन मास्टर अपने परिवार की चिंता संक्रमण का डर फिर भी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं ट्रेनों का संचालन भारतीय रेलवे में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूर्णता बंद है लेकिन माल गाड़ियों का संचालन द्रुतगति किया जा रहा है जिससे कि खाने पीने का सामान तेल पेट्रोल कोयला इत्यादि समय से पहुंच सकें और लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े चारों तरफ देखा जाए तो सन्नाटा फैला हुआ है ऐसी स्थिति में यह सफेद वर्दीधारी सन्नाटे को चीरते हुए अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं, ना इनके के पास सेफ्टी ट्यूब हैं और ना ही किसी विशेष प्रकार की सुविधा जब घर से ड्यूटी के लिए निकलते हैं तो अपने परिवार को जी भर कर के दूर से देख लेते हैं जब ड्यूटी करके आते हैं तो सहमे हुए डरे हुए से अपने दरवाजे पर दस्तक देते हैं बच्चे दरवाजे के पीछे से छुपे हुए देखते रहते हैं, बिना किसी से मिले हुए बात किए हुए हैं अपने कमरे में चले जाते हैं अपने बच्चों को गले लगाना चाहते हैं लेकिन नहीं बच्चे भी अपने पापा से गले लगना चाहते हैं लेकिन मन में पसीज कर रह जाते हैं ऐसा ही कुछ हाल महिला स्टेशन मास्टरों का है ऐसे समय में सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिलाओं की अपने परिवार को संभालने की होती है, लेकिन बेवस लाचार सफेद वर्दीधारी महिला स्टेशन मास्टर भी अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपने फर्ज के लिए ड्यूटी पर तैनात रहती है अपने आप में यह गर्व करती हैं हम भी देश सेवा के लिए अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपनी जान जोखिम में डालकर के इस मुश्किल घड़ी में देश की सेवा कर रहे हैं। झांसी में रेणुका, पूजा शर्मा, ,प्रियंका श्रीवास्तव, गरिमा सभी दिन व रात्रि दोनों पाली में बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अपने पुरुष साथी स्टेशन मास्टर्स के साथ मिल कर कर रही है। इसी प्रकार ग्वालियर में ज्योति श्रीवास्तव, अंजलि, बबीना में सुषमा यादव कार्य कर रही हैं।
सभी स्टेशन मास्टर्स अपनी परवाह किए बगैर अपने कर्तव्यों का निर्वहन के साथ साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की भी पूर्ति कर रहे हैं।
केवल एक अपेक्षा थी सरकार से कम से कम हमें भी मेडिकल स्टाफ की तरह काम मिल जाता, सभी के तरह हमें भी स्ट्रेस या सेफ्टी अलाउंन्स मील जाता। पता है देश के लिये काम इस से बडी सेवा शायद कोई नहीं हो सकती स्टेशन मास्टर सदैव देश के लिए काम करते हैं, हां मुझे गर्व है मैं भारतीय रेलवे का एक स्टेशन मास्टर हूं,👍

🙏🏽 निवेदक👏
अजय दुबे
मंडल सचिव
आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन झांसी मंडल

मोबाइल नंबर 9450081705
AISMA FOR MASTERS ,MASTERS FOR NATION.🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳