झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार द्वारा कोविड 19(कोरोना वाइरस) महामारी में लॉकडाउन को दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों के लिए व उनकी दैनिक जीविका हेतु आवश्यक राशन सामग्री सहित दो वाहन फ़ूड बैंक को इलाइट चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह फ़ूड बैंक मोबाइल वैन से संचालित किया जायेगा जिसने नगर के औद्योगिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं से राशन जमा करने की अपील की गयी है ।
झाँसी पुलिस ने फ़ूड बैंक का एक मोबाइल नम्बर +91 8112-673957 जारी करते हुए इस नम्बर पर कॉल कर फ़ूड डोनेशन देने की अपील की है । फ़ूड बैंक में जमा राशन को थानावार ज़रूरतमंदो को चिन्हित करते हुए प्रतिदिन वितरित किया जाएगा । इसके लिए फ़ूड पैकेट बनाये गए हैं । प्त्येरक पैकेट में 10 kg आटा, 5 kg चावल व दाल, चीनी, नमक, गुड, तेल, 5 kg आलू, 2 kg प्याज़ एवं अन्य मसाले उपलब्ध हैं ।पिछले दो दिनो में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लगभग हज़ार पैकेट इकट्ठा कर लिया गया है।
फ़ूड बैंक को इलाईट चौराहे से रवाना करने के बाद एसएसपी झाँसी श्री डी प्रदीप कुमार ने सदर बाज़ार थाना अंतर्गत भट्टागाँव में 25 ज़रूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया एवं एसपी सिटी श्री राहुल श्रीवास्तव ने थाना बबीना अंतर्गत मुरारी गाँव में 50 ज़रूरत मंद परिवारों को फ़ूड पैकेट वितरित किये।