झांसी। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन से सर्वाधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों ,पटरी दुकानदारों , निर्माण श्रमिकों, बाल काटने वाले नाई बंधुओं, कपड़ों पर प्रेस करने वाले ,जूतों की मरम्मत आदि का काम कर रोज कमाने व खाने वालों को अपने व परिवार के भरण-पोषण के लिए योगी सरकार द्वारा भरण-पोषण के लिए उनके बैंक खातों में ₹1000 प्रति माह भेजा जा रहा है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सीपरी बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा लॉक डाउन में रोजी-रोटी के संकट से प्रभावित परिवारों को भत्ता दिलाने के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष साहू, महामंत्री चौधरी फिरोज , मंत्री राम जी रामायणी ने 200 फार्म अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता व डूडा की परियोजना अधिकारी संगीता सिंह को सौंपे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही इन प़पत्रों की जांच कराकर सरकार की मंशा के अनुरूप उपयुक्त को भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस जनहित कार्य में सहयोग करने के लिए व्यापार मंडल की सराहना भी की।