निर्धन भोजन योजना के दूसरे दिन 300 लाभान्वित

झांसी। जनपद के बबीना क्षेत्र के ग्रामों में निर्धन योजना का शुभारंभ हो गया है यह योजना साहू समाज बबीना के द्वारा शुरू की गई है जिसमे योजना के दूसरे दिन बीजेपी के जिलामंत्री जगत राजपूत मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबीना ग्रामीण मनोज श्रीवास ने की। इस दौरान बबीना ब्लॉक के ग्राम नयाखेड़ा के आदिवासी बस्ती शेखर, ग्राम पुरा की आदिवासी बस्ती व निर्धन बस्ती, ग्राम कोटि में जाकर करीब 300 निर्धन व बेसहारा व्यक्तियों को भोजन खिलाया गया। इस योजना में साहू समाज के अलावा बबीना के और भी समाज सेवी व भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। यह भोजन योजना लगातार चालू रहेगी जिसमें निर्धन लोगो का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर जिलामंत्री हनी साहू, साहू समाज अध्यक्ष लखनलाल साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य रितेंद्र टण्डन, छावनी परिषद उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, मनीष साहू पत्रकार, अभय जैन, शम्भूदयाल साहू वरिष्ठ सदस्य बीजेपी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रामबाबू पाल पुरा, गायत्री परिवार बबीना के सुनील राय, ब्रजेंद्र साहू वरिष्ठ अध्यापक, विष्णु रैकवार, सोनू सकरवार पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष बीजेपी, रानू राय, बंटी राय, दीपक वाल्मीकि, आयोध्या साहू, रामप्रकाश साहू टेलर, प्रकाश साहू साईकल वाले, अनिल साहू ठेकेदार, राजकुमार साहू इंफोपार्क कंप्यूटर, राजकुमार साहू बाइक सिटी, दीपक दुबे अध्यापक, सेठु पेंटर, सुनील साहू, दीपक साहू, रोहित साहू श्री राम टेंट, रोहित साहू ठेकेदार, प्रमोद साहू, अमन साहू युवा नेता, लाला साहू, बबलू साहू, कैलाश साहू हाटी वाले, वीरेंद्र साहू उर्फ ढप्पू, मोहन साहू तेल वाले, रमेश साहू ठेकेदार, उमेश साहू सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

मनीष साहू पत्रकार