झांसी। जनपद के थाना टोड़ीफतेहपुर अंतर्गत ग्राम महेवा लखेरी बांध के पानी में लगभग 20 वर्षीय किशोरी का शव उतराते मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या व आत्महत्या की पहेली में किशोरी की मौत उलझी है। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण शौच क्रिया के लिए लखेरी बांध के नदी क्षेत्र में पहुंचे तब उन्होंने पानी में किशोरी के शव को उतराते हुए देखा। सूचना मिलने पर ठोड़ी फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पानी में उतरा रहे किशोरी के शव को बाहर निकालवा कर शिनाख्त करारी। इस दौरान एक मृतका की शिनाख्त नीलम पुत्री मैहर लोधी निवासी ग्राम इटायल के रूप में की गयी। पुलिस ने जब घर वालों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मृतका की गुमशुदगी की रिपोर्ट लहचूरा पुलिस को शुक्रवार को दी गयी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।