झांसी। माफिया के गुर्गे भागे, गाड़ी में 650 लिटर ओपी बरामद

झांसी। कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन का अवैध शराब माफिया लाभ उठा कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों के बारे न्यारे करने से बाज नहीं आ रहे। चिरगांव पुलिस ने हाईवे पर एक बड़ी गाड़ी से अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त कैमिकल ओपी से भरे जेरीकेन बरामद कर लिए जबकि माफिया के गुर्गे भाग निकले।
मामला चिरगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक बड़ी गाड़ी से मिलावटी शराब की बड़ी खेप को लाक डाउन की आड़ में लाई जा रही है। इस पर चिरगांव पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी पुलिस घेराबंदी को देखते हुए शराब माफिया के गुर्गे गाड़ी को पहाड़ी चुंगी के निकट छोड़ कर रफूचक्कर हो गये। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चुंगी के निकट पहुंच कर वहां खड़ी गाड़ी नम्बर HR 04 P 5979 को पकड़ कर जब तलाशी ली गई तो उसमें छिपा कर रखे प्लास्टिक कयी जेरिकेन मिलें। जेरिकेन में मिलावटी शराब बनाने का 650 लिटर रसायन ओपी मिला, किन्तु गाड़ी में न चालक मिला न कोई व्यक्ति।
पुलिस ने गाड़ी सहित जेरिकेन जब्त कर लिए और आबकारी विभाग को जानकारी दी। जांच में पता चला कि जेरिकेन में भरी ओपी से भारी मात्रा में मिलावटी देशी विदेशी मदिरा बनाई जा सकती है। सूत्रों की मानें तो इस मिलावटी शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भर कर लाक डाउन के दौरान ऊंचे दामों में बेचकर लाखों के बारे न्यारे हो सकते थे। इतना ही नहीं इससे सरकार को लाखों के राजस्व की क्षति पहुंचाई जा सकती थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है की यह शराब माफिया कौन है और कहां से यह कैमिकल लाकर मिलावटी शराब कहां बनायी जाती। सीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि पकड़ी गरी गाड़ी छत्रपाल सिंह निवासी झांसी शहर के नाम पंजीकृत है।
[02/04, 22:24] RK S