झांसी। ललितपुर से गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन नम्बर 04181 में यात्रा कर रहे नेपाली नागरिक की यात्रा के दौरान मौत हो गई। मृतक अपने भाई के साथ यात्रा कर रहा था। झांसी स्टेशन पर शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

बताया गया है कि नेपाल के रोतहट के परोसा जिला निवासी 28 वर्षीय शेख रहमतुल्लाह पुत्र शेख मजीद अपने छोटे भाई शेख बेतुल्ला के साथ मुम्बई में धोबी घाट में रह रहा था। लाक डाउन के दौरान काम बंद हो जाने पर दोनों भाई नेपाल जाने के लिए मुम्बई से निकले। शेख बेतुल्ला के अनुसार वह अपने भाई के साथ मुम्बई से बस से ललितपुर तक आया। यहां से वह दोनों आज रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने पहुंचे। इस दौरान प्लेटफार्म पर रहमतुल्लाह को चक्कर आ गया। उसे अन्य यात्रियों की मदद से कोच में सीट पर लेटा दिया। यात्रा के दौरान झांसी स्टेशन आने के पूर्व उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जब ट्रेन झांसी स्टेशन पर आयी तो आरपीएफ, जीआरपी ने कोच को अटेण्ड कर शव को उतार लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।