पुलिस लाइन में वाहन सेनिटाईजेशन पैनल का शुभारंभ

झांसी। पुलिस लाइन झाँसी से रविवार को जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में मास्क फोर्स व श्रमिक रेस्क्यू वाहनों को रवाना किया गया। मास्क फोर्स में NCC केडेट्स, NSS, सिविल डिफेंस के सहयोग से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो अथवा ऐसे क्षेत्र जहाँ जानकारी के अभाव में लोग जागरूक नहीं है उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारियां प्रदान की जाएंगी, आरोग्य सेतु ऐप के बारे में प्रचार प्रसार एवं जानकारी दी जाएगी व साथ ही जरूरत मंद लोगों को मास्क भी वितरित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त श्रमिक रेस्क्यू वाहन में तैनात टीम लगातार भ्रमणशील रहेगी एवं अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी कामगार, श्रमिक जो पैदल जाते हुए मिलेगें उन्हें शेल्टर होम तक पहुंचायेंगे जिन्हें बाद में उचित साधनों द्वारा उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

इसी क्रम में रविवार को पुलिस लाइन झाँसी में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन सेनेटाइजेशन पैनल का शुभारंभ किया गया जिससे डयूटी पर जाने व आने वाले पुलिस वाहनों को सेनेटाइज किया जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण, NCC, NSS, व सिविल डिफेंस के पदाधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।