वारदाने की कमी और गेहूं का उठान न होने से किसान हो रहे परेशान

विधायक की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव सहकारिता ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

। गेहूं खरीद केन्द्रों पर हावी अव्यवस्थाओं को लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने नाराजगी जाहिर की है। विधायक ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सहकारिता एमबीएस रामी रेड्डी से मुलाकात की। उन्होंने झांसी में गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद नहीं हो पाने, वारदाने की कमी, व भण्डारण व ट्रांसपोर्ट बहुत कम होने की लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इससे सीधे किसान के साथ ही साथ सरकार को भी नुकसान पहुंच रहा है। प्रमुख सचिव ने इस पर व्यवस्था सुधारने के लिए दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है।
इस बार लॉक डाउन लागू होने के बाद रबी की फसल की कटाई में किसानों को तमाम परेशानी झेलनी पड़ी हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी सरकार ने गेहूं खरीद केन्द्रों को खोलकर किसान की फसल खरीदने का काम शुरू किया है, लेकिन इस प्रक्रिया में किसानों के सामने कई परेशानियां भी आ रही हैं। इसी को लेकर गरौठा विधानसभा के विधायक जवाहर लाल राजपूत ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सहकारिता एमबीएस रामी रेड्डी से मुलाकात की। विधायक राजपूत ने गरौठा विधानसभा के साथ झांसी जिले के किसानों को गेहूं खरीद केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। विधायक ने प्रमुख सचिव सहकारिता को दिए पत्र में कहा कि झांसी में किसानों का गेहूं काफी कम मात्रा में खरीदा जा रहा है। कम खरीदी इसलिए हो रही है क्योंकि केन्द्रों पर गेहूं रखने की ही छमता नहीं है। गेहूं खरीद केन्द्रों पर जो गेहूं रखा हुआ है उसका भी उठान नहीं हो रहा है। भण्डारण के लिए ट्रान्सपोर्ट भी बहुत ही कम हो रहा है। केन्द्र पर वारदानों की भी लगातार कमी बनी रहने के कारण किसान से उनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। इससे जिन किसानों को गेहूं बेचने का नम्बर मिला हुआ है वह केन्द्र पर आकर अपना गेहूं नहीं बेच पा रहे हैं। इससे किसान को भी नुकसान हो रहा है क्योंकि गेहूं न बिकने से उसे केन्द्र तक गेहूं लाने और फिर वापस लेजाने में काफी घाटा हो रहा है। विधायक ने बताया कि कई जगह परेशान किसान निराश होकर लोकल व्यापारी को भी कम रेट में गेहूं बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव से कहा कि एफसीआई, एसडब्ल्यू सी व पीसीएफ के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए ताकि केन्द्रों की व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में वारदाना भेजने, पर्याप्त उठान कराने व ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सही कराई जाए। प्रमुख सचिव ने गरौठा विधायक के पत्र पर संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।