झांसी। शनिवार की तड़़़के झांसी कानपुर हाईवे पर झाांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में खड़े डंपर में पीछे से ट्रक की जोरदार भिङत हो गई। भिङत के बाद ट्रक में लगी भीषण आग की लपटों में फंसा कलीनर ट्रक में ही जिंदा जल गया जबकि इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुुंच कर आग को बुझाया। आज तड़के लगभग चार बजे जिले के मोठ थाना क्षेत्र के पास स्थित झांसी-कानपुर हाईवे पर डंपर खड़ा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार से चला आ रहा ट्रक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और डंपर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में भीषण आग लग गई। इस पर ड्राइवर ने किसी तरह से जलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। घटना के समय क्लीनर ट्रक की स्लीपर सीट पर सो रहा था। इसके कारण वह जाग नहीं पाया और जब तक होश आता आग की लपटों से घिर गया। इस घटनाक्रम में क्लीनर का शरीर आग में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस व फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान घायल चालक को। मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, किन्तु हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उधर, आग बुझाने के बाद ट्रक के अंदर से एक जला हुआ शव बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेेज दिया गया।