झांसी। उमरे की झाँसी लॉबी मे कार्यरत लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं गॉर्ड में डर का माहौल बना हुआ है। झाँसी से ट्रेन लेकर आगरा, बीना, कानपुर, बांदा जाना पड़ता हैं तथा वहाँ पर रनिंग रूम में रुकना पड़ रहा है। रनिंग रूम में सोना, खाना-पीना सभी करना पड़ता हैं इसलिए लोगों में डर का माहौल है जबकि आगरा, कानपुर तो प्रशासन के द्वारा रेड जोन घोषित कर दिए गए हैं। रनिंग स्टाफ ने रेल प्रशासन से मांग की है कि लोको पायलट व गार्ड जब गाड़ी लेकर जाए तो u link में गाडी दी जाए या वापिस अपने हेड क्वाटर वापिस बुला लिया जाए किंतु रनिंग रूम न जाने दिया जाए जिससे संक्रमण का खतरा कम रहे। ऑन ड्यूटी करने के उपरांत ppe किट दी जाए, किन्तु परिचालन विभाग के सम्बन्धित उच्च अधिकारी (Sr dee एवं Adee) इस बारे में कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। रनिंग स्टाफ का कहना है कि अभी केवल एक महीने पहले एक बार किट मिली थी जिसमें केवल एक जोड़ी ग्लव्स और केवल एक मास्क था। इसके बाद पुन: किट नहीं दी गयी है। स्टाफ ने उक्त समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।