झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र में कोछाभांवर में सूखे तालाब में पत्थरों से कुचल कर कल स्टोर पर कैशियर का काम करने वाले आलोक तिवारी की हत्या मामले का पुलिस ने अनावरण कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। आलोक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने पत्नी को भी अभियुक्त बनाया है।

थाना नवाबाद के गुमनावारा निवासी आलोक तिवारी (32) मेडिकल कॉलेज के सामने बने एक मेडिकल स्टोर पर कैशियर थे। 8 मई की सुबह वह घर से निकले थे, लेकिन देर रात घर नहीं लौटे। दस मई को उनका शव कानपुर हाईवे पर कोछाभांवर के निकट सूखे तालाब में पड़ा मिला था। उनकी डंडे मारकर व ईंटें पटक कर हत्या कर दी गई थी। आधा शरीर जला था। इस मामले में नवाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड व हाल कोछाभांवर निवासी नरेंद्र राजपूत, करगुवां निवासी सुशील यादव व अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार आलोक की पत्नी पूनम से नरेंद्र राजपूत के तीन साल से अवैध संबंध थे। आलोक को रास्ते से हटाने के लिए नरेंद्र ने अपने उक्त दोनों साथियों को अपने साथ लिया। आठ मई की रात योजना के अनुसार नरेंद्र ने सुशील की मोटर साइकिल लेने के बाद आलोक को बिठाया। वे उसे तालाब पर ले गए और वहां ईंट डंडों से उसकी हत्या कर दी। पेट्रोल डालकर जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। षंडयंत्र में शामिल पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया है।